Posts

Showing posts from December, 2018

दिनाई

Image
चमडा में जब एक तरह की फफूंदी का संक्रमण होता है उसे दिनाई कहते हैं. इसको 'रिंगवर्म' भी कहा जाता है. दिनाई अनेक प्रकार के होते हैं. आमतौर पर शरीर का जिस हिस्सा पर संक्रमण होते है, उसके अनुसार दिनाई का वर्गीकरण होते हैं. 1. टीनिया कापिटिस: सिर, या खोपड़ी का शीर्ष पर होता है. ज़्यादातर बच्चों में पाया जाता है.  2. टीनिया पेडीस: पैर पर होता है. इसे 'अथेलत्स फूट' भी कहा जाता है. 3. टीनिया क्रूरिस: जांग पर होता है. 4. टीनिया फेसी: चेहरा पर होता है. 5. टीनिया बारबे: धाडी पर होता है. 6. टीनिया मनुम: हाथों पर होता है. 7. टीनिया कोर्पोरिस: बदन पर होता है. 8. टीनिया अंगम: नाखूनों में होता है.