बुखार

1. बुखार क्या है? 

जब शरीर का तापमान, सामान्य (37.7 डिग्री सेल्सियस / 99.9 डिग्री फारेनहाइट) से ज़्यादा हो जाता है, उसे बुखार कहते है. एक नज़रियत से देखें तो, बुखार शरीर का बाहरी संक्रमी कीटाणुओं से लड़ने का तरीका है. जब किसी को बुखार होता है, तो उसका मतलब यहीं है कि आपका शरीर में कुछ ऐसा प्रक्रिया हो रहा है जिससे शरीर लड़ने का कोशिश कर रहा है. ऐसी स्थिति शरीर में कीटाणुओं का संक्रमण होने पर, टीकाकरण लेने पर, कुछ कुछ दवाई खाने पर, कुछ चीज़ से एलर्जी होने पर आदि होता है.

2. मुझे कभी कभी शरीर के अन्दर बुखार होते हैं. कैसे स्पष्ट कर सकते हैं कि मुझे असली में बुखार है? 

आपके शरीर में बुखार होने का स्पष्टीकरण के लिए थर्मामीटर से अपना तापमान नापना होगा. थर्मामीटर को आपका मूह में या आपके हाथ के नीचे २ मिनट रखा जाता है. आपको बुखार तभी है जब आपका मूंह का तापमान 99.9 डिग्री फारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) से ज़्यादा है या आपका हाथ के नीचे का तापमान 98.9 फारेनहाइट (37.2 डिग्री सेल्सियस) से ज़्यादा है.

3. कौन कौन कीटाणुओं का संक्रमण से बुखार होता है

90-95% बुखार, वायरस का संक्रमण से होता है. बाकी 5% बक्टीरिया (टाइफाइड, प्नयूमोकोच्चुस, . कोलाई), पैरासाइट (मलेरिया) से होता है.

4. वायरस से बुखार होने पर क्या एंटीबायोटिक दवाई खाना ज़रूरी है

बक्टीरिया कीटाणु का संक्रमण का स्पष्टीकरण या संदेह होने पर ही एंटीबायोटिक खाने से फायदा है. सही बताऊ तो, बिना कारण एंटीबायोटिक खाने से आपको नुक्सान हो सकते हैं.

5. बुखार होने पर मुझे क्या करना है?

यदि आपको सिर्फ बुखार ही है, आपको वायरस संक्रमण होने का संभावना ज्यादा है जिसके लिए आराम, ज़रूरात्मंत खाना-पीना और बुखार कम करने वाला दवा (पेरासिटामोल) का ही जरूरत है


परंतू यदि आपको बुखार के साथ निम्न लक्षणों में कोई एक लक्षण है तो आपको उक्त चिकित्सक को दिखाना ज़रूड़ी है.

- मरीज 3 माह से कम उम्र का है
- यदि आपको चीनी का बीमारी (डायबिटीज/diabetes) है
- 3 दिन से ज़्यादा बुखार
- बुखार के साथ जाड़ा या ठंडा लगना
- सांस लेने में तकलीफ या छाती में दर्द या जकड़न
- खाने पीने में तकलीफ
- फड़का/मिर्गी आना, बेहोश होना या बेहोशी जैसे लगना
- 8 घंटे से ज़्यादा यदी पेशाब नहीं हुआ है.
- पेट दर्द या पेशाब जाने में जलन या तकलीफ
- यदि आपको लगातार उल्टी हो रहा है.
- यदि आपको लगातार पतली पैखाना या पैखाना में खून है

Comments

Popular posts from this blog

दिनाई

डायरिया

डायबिटीज - स्वस्थ खाना - दोपहर का भोजन